चैत्र नवरात्र के मौके पर भक्तिमय माहौल के बीच गोपालगंज के थावे में एक तरफ ‘थावे महोत्सव’ की धूम है तो वहीं इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने रेत पर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनाई है।
थावे के होमगार्ड मैदान में माँ दुर्गा की बानी विशालकाय प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये सैंड आर्ट बनाया है सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने। मधुरेन्द्र ने कहा की देश में नवरात्र की धूम है और उन्होंने भी देवी दुर्गा का भव्य सैंड आर्ट बना कर अपनी भक्ति को दर्शाने का प्रयास किया है।
मधुरेन्द्र सैंड आर्ट के जरिये हर तरह की कलाकृति बनाते है। राज्य सरकार या केंद्र सरकार के कार्यक्रम में वो सैंड आर्ट की प्रदर्शनी लगाने के साथ ही देश में कोई बड़ी घटना या आपदा को भी वे सैंड आर्ट के जरिये प्रदर्शित करते है।