समस्तीपुर में रविदास जयंती एवं माघ की पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आस्था जानकारी

समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड, मोहनपुर प्रखंड एवं मोहिद्दीननगर प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर आज रविवार को अहले सुबह से ही रविदास जयंती व माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहें हैं। वहीं घाटों पर भीड़भाड़ की बात करें तो सुबह 5:00 बजे से ही समाचार प्रेषण तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है । गंगा तट के आसपास के लोगों के अलावा जिले के कई गांव से लोग गंगा स्नान करने पहुंच चुके हैं। पवित्र गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बनी शंकर भगवान एवं हनुमान जी के प्रतिमा पर पूजा-अर्चना भी की । पूरे पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में सुबह से ही भक्तिमय का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहें।

स्थानीय पंडित उदय कुमार झा ने कहा कि माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है, जिसको लेकर आज अहले सुबह से अमदीपुर गंगा घाट,रसलपुर घाट,बुल्गानिन घाट, सुल्तानपुर घाट,जौनापुर घाट इत्यादि गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो चुका है और श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना के बाद घर वापस लौट रहे हैं। पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण द्वारा हर गंगा घाटों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। ताकि किसी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *