पूर्णिया की सलोनी प्रकाश पादुकोण से सीखेगी बैडमिंटन के गुर। प्रकाश पादुकोण की बैडमिंटन एकेडमी में चार महीने की ट्रेनिंग लेगी सलोनी।
पूर्णिया जिले की जूनियर बैडमिंटन प्लेयर और बिहार अंडर-13 की स्टेट चैंपियन सलोनी अब वर्ल्ड फेमस कोच प्रकाश पादुकोण के बैडमिंटन एकादमी में बैडमिंटन के गुर सीखेगी। शहर के महत्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव ई. विनोद ने बताया कि जिले के 5 जूनियर खिलाड़ी बेहतर ट्रेनिंग के लिए बंगलुरु जा रहे हैं।इन सभी खिलाडियों को डीआईजी उपेन्द्र कुमार सिन्हा, एसपी निशांत तिवारी के मार्गदर्शन में डॉ डी राम और डॉ. एके गुप्ता, की सहयोग से चार महीने के लिए बंगलुरु भेजा जा रहा है।
ट्रेनिंग का खर्च डॉ डी राम और डॉ. एके गुप्ता उठा रहे हैं। जिनमें से सलोनी का चयन प्रकाश पादुकोण की बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए हुआ है, जबकि अन्य चार खिलाड़ी, अभी राज जो अंडर 17 के स्टेट रनर अप हैं, समीर राज, रितिक राज और आदिल हुसैन का चयन टॉम्स एकेडमी बंगलुरु में ट्रेनिंग लेंगे।