टेंशन में थीं साक्षी तो क्यूट शरारत कर रही थी जीवा !

Other Sports

राजस्थान रॉयल्स ने बेहद अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. इस मैच को देखने साक्षी अपनी बेटी जीवा के साथ पहुंची थीं !

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हर मैच में साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा नजर आती हैं !

अंतिम ओवरों में राजस्थान का पलड़ा भारी हुआ तो साक्षी के एक्सप्रेशन भी बदलते गए और वो टेंशन में दिखीं !

वहीं, चुलबुली जीवा अपनी मां को परेशान करते कैमरे में कैद हुई !

जीवा कभी शरारत कर रही थी तो कभी मम्मी की गोद में उन्हें मनाने की कोशिश कर रही थी !

मैच के बदलते रुख से साक्षी टेंशन में थीं, तो जीवा उनको प्यार करती दिखी !

जीवा के भी अलग-अलग एक्सप्रेशन कैमरे में कैद हुए !

जीवा की क्यूट एक्सप्रेशन ने सभी का ध्यान अपनी तरह खींचा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *