गोपालगंज- आतंकवादियों ने एक और सैनिक पर धावा बोल दिया, जिसमें जवान प्रवीण कुमार शहीद हो गये। सैनिक प्रवीण कुमार एयरफोर्स में जम्मू के श्रीनगर में तैनात थे। बेटे के शहीद होने की खबर से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में गम का माहौल है। बता दें कि सैनिक प्रवीण कुमार बिहार के गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव निवासी हैं। शहीद के परिजनों के मुताबिक आतंकवादियों ने उन्हें उस समय निशाना बनाया जब वे श्रीनगर में अपने सेना कार्यालय जा रहे थे।
प्रवीण कुमार दो माह पूर्व गांव से छुट्टी बिता कर ड्यूटी ज्वाइन करने श्रीनगर वापस गए थे। शहीद के बीमार पिता महेश राय दिल्ली सैनिक हॉस्पिटल में भर्ती हैं वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को बेटे की शहीद होने की खबर जैसे ही बनौरा गांव पहुंची पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया।
अपने गांव के शहीद लाल को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। जवान प्रवीण की 6 साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी अनीता देवी और 4 साल की बेटी पलक भी श्रीनगर में ही साथ रहते थे।
शहीद का शव दो दिन बाद गांव में पहुंचेगा। शहीद के बड़े भाई सुखदेव राय अपने भाई की शहादत पर गौरवान्वित हैं और उन्होंने पीएम मोदी से देश से आतंकवाद को जड़ से मिटाने की अपील की है।