साहेबगंज BJP MLA पर RJD नेता के अपहरण का केस, राजद नेता का आरोप- विधायक ने हत्या कर नदी में फेंकने की दी धमकी

खबरें बिहार की राजनीति

साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह राजू पर अगवा कर मारपीट करने का आरोप लगाने वाले पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर बहदीनपुर गांव के तुलसी प्रसाद यादव को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया।

सीआरपीसी की धारा-164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार के कोर्ट में उनका बयान दर्ज कराया गया।  वहीं राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव ने हथियार के बल पर अगवा कर मारपीट करने व हत्या कर बोरे में बंद कर गंडक नदी में फेंकने की धमकी देने के आरोप में पारू थाने में प्राथमिकी कराई है।

इसमें साहेबगंज के भाजपा विधायक व पारू थाना क्षेत्र के बड़ा दाउद निवासी राजू कुमार सिंह राजू, शुभम सिंह, संतोष सिंह, यमुना गांव के टिंकू सिंह, मुकुंदपुर के रमेश सिंह व पारू बाबू टोला के मृत्युंजय कुमार उर्फ सुमन को नामजद एवं 10-12 अज्ञात को आरोपित बनाया है।

RJD नेता का आरोप

प्राथमिकी में राजद नेता ने कहा है कि गुरुवार की रात मुकुंदपुर गांव से तिलक समारोह से भोज खाकर अपनी गाड़ी से आ रहे थे। गाड़ी उनका चालक मिठ्ठू कुमार चला रहा था। उनके साथ अजय कुमार, रवि कुमार राय, ऋतिक रोशन थे। अचानक विधायक राजू कुमार सिंह राजू अपनी गाड़ी से आगे आकर उनकी गाड़ी रोक दी। उनके पीछे-पीछे आ रही दो गाड़ियों से 10-12 अज्ञात व्यक्ति भी वहां पहुंच गए।

तीनों गाड़ियों से बंदूक, पिस्टल व राइफल लेकर उतरे लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। आरोप लगाया कि विधायक ने पिस्टल कनपटी में सटाकर गाड़ी से उतारकर मारपीट करते हुए जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। वह बोल रहे थे इसे कोल्डस्टोर के पास ले चलो। वहां हत्या कर देंगे।

कोल्डस्टोर पर ले जाकर उन्हें रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधयाक ने अपने आदमियों को आदेश दिया कि बोरा लेकर आओ। इसे गोली मारकर बोरे में भरकर गंडक नदी में फेंक देंगे। उनका आदमी बोरा लाने गया इसी बीच पुलिस बल के साथ पारू थानाध्यक्ष वहां पहुंच गए और उन्हें मुक्त कराया।

विधायक ने क्या कहा?

इस मामले में विधायक ने कहा था कि उन्होंने तुलसी को भीड़ से बचाया था। अपनी गाड़ी से बचाकर ले आए थे। हथियार के बलपर उठाने की बात गलत है।

पूरे मामले को लेकर सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन का कहना है कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें साहेबगंज विधायक व अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है। तुलसी प्रसाद यादव को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराया गया है। इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *