राजगीर में बनेगा वाइल्डलाइफ सफारी पार्क

खबरें बिहार की

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृहनगर इटावा स्थित सफारी पार्क बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतना पसंद आया है कि वह बिहार में अपने जिले नालंदा में ऐसी सफारी बनवाने जा रहे हैं। नालंदा के राजगीर क्षेत्र में 500 एकड़ इलाके में वाइल्ड लाइफ सफारी का निर्माण होगा।

नीतीश कुमार ने अपने ओएसडी गोपाल सिंह के जरिये इटावा सफारी पार्क की स्थितियों का आकलन करने के लिए यहां दो दिवसीय दौरे पर भेजा ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ओएसडी और पटना के वन संरक्षक गोपाल सिंह ने सोमवार यहां बताया कि वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर इटावा सफारी पार्क का अवलोकन करने आए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर से उन्होंने इस पार्क का बारीकी से निरीक्षण किया है।

बता दें कि इटावा सफारी पार्क 350 हेक्टेयर में बना है, जबकि बिहार में 500 हेक्टेयर में पार्क बनाने की योजना है।डॉक्टर गोपाल सिंह ने सफारी के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करने के बाद इसकी तारीफें भी की। उन्होंने बताया कि राजगीर में सफारी बनाने से पहले देश के अन्य हिस्सो में एक्पर्ट भेजे गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *