बिहार में क्रिकेट प्रेमियों एवं खिलाडि़यों का वनवास जल्द समाप्त होने जा रहा है। एक तरफ बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने जा रहा है तो दूसरी ओर यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले साल तक आईपीएल में बिहार की टीम को भी चांस मिल सकता है।
इसी बीच एक और खुशखबरी क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद संदेश लेकर आया है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट जगत के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुल्कर बिहार में किक्रेट को बढ़ावा देने के लिए तैयार हो गए है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को मुंबई में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को शाल भेंटकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने सम्मानित किया।