पटना: कहते हैं राजनीति संभावनाओं का खेल है। जब समय मिल जाए राजनेता, राजनीति करते दिखाई पड़ते हैं। पर कई बार ऐसा भी होता है जब सब कुछ होने के बावजूद राजनीति नहीं होती है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी का मंच, राजनीतिक मंच दिख रहा है। पक्ष से लेकर विपक्ष तक हर कोई इसमें शिरकत कर रहा है। चाहे वह नीतीश कुमार हो या मीरा कुमार। हर पार्टी के नेता मंच पर तो मौजूद हैं पर राजनीति नहीं हो रही है।
यह जरूरी भी है। जब आप उत्सव में जाएं तो वहां राजनीतिक जूतियों को उतार देना चाहिए। शादी एक उत्सव है और इस उत्सव में हर राजनेता शरीक होकर एक-दूसरे को गले लगाकर प्यार करें यह बहुत बड़ी बात है।