पटना शहरवासियों को अशोक राजपथ के महाजाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है।
यहां की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने वाला महत्वाकांक्षी मरीन ड्राइव ( लोकनायक गंगा पथ ) जमीं पर उतरने लगा है। साढ़े तीन साल बाद ही सही, शुक्रवार को मरीन ड्राइव के पाये पर पहला स्लैब रखा गया। निर्माण एजेंसी नवयुगा मल्टीनेशनल कंपनी वीएसएल से स्लैब रखने का काम करा रही है।
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव एएल मीणा ने बताया कि अगले साल जून तक दीघा सेतु से पीएमसीएच (कृष्णा घाट) तक मरीन ड्राइव के पहले चरण का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। दीघा सेतु से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट तक 5.9 किलोमीटर की दूरी में बांध पर सड़क बनाया जा रहा है।