पटना की चार सहित बिहार की 18 सड़कें होंगी चौड़ी, जाम से मिलेगी राहत

खबरें बिहार की

पटना की चार सहित राज्य की 18 पुरानी सड़कों को पथ निर्माण विभाग नया रूप देगा। पटना में गोल्फ क्लब से बीपीएससी कार्यालय तक बेली रोड को छह लेन बनाया जाएगा।

खगौल से नौबतपुर, शिवाला बिहटा रोड का छूटा हुआ और राजाबाजर फ्लाईओर से रुपसपुरा तक की सड़क चार लेन होगी। बांका के अमरपुर में नया बायपास बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है। पथ निर्माण विभाग ने इस साल के लिए अपने प्लान के दूसरे भाग को स्वीकृति दे दी है।

इसके तहत पटना की चार सहित राज्यभर की 18 सड़कें नवनिर्माण के लिए ली गई हैं। इसी के साथ इस वित्तीय वर्ष में जिन सड़कों का काम होना है, उनकी संख्या 68 हो गई। पथ निर्माण विभाग ने 49 सड़कों की स्वीकृति अप्रैल में ही दे दी थी।

दूसरी सूची में चुनी गई सड़कों से राजधानी पटना सहित 15 जिलों को लाभ होगा। इनमें एक दर्जन सड़कें वृहद जिला पथ हैं, तो छह सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग की अधिसूचित हैं। इस सभी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *