नितीश कुमार के गृह जिला में जल्द ही साबरमती के तर्ज पर दीपनगर के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जा रहा है !
इसके निर्माण में 09 करोड़ 41 लाख 79 हजार रुपये खर्च होंगे ! जिसके लिए पर्यटन सुविधाओं के विकास की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग एवं वन विभाग को दी गयी है!
पंचाने नदी का यह रिवर फ्रंट गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर बनाया जा रहा है! जिसका निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है ! इस रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का कार्य 15 जून से पहले हो जायेगा ! इसका निर्माण दो चरणों में होगा !
प्रथम चरण के कार्य की जिम्मेवारी बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल बिहारशरीफ को दिया गया है जिसके तहत पंचाने नदी के गाद निकला जायेगा और नदी के तल को 3 मीटर तक निचे किया जायेगा !
नदी के तल की चौड़ाई 60 मीटर होगी, जबकि नदी के ऊपरी तल की चौड़ाई 90 मीटर होगी.
पंचाने नदी रिवर फ्रंट में चार झील होंगे. पहली झील रेलपुल से जेलपुल तक 800 मीटर लंबी होगी. दूसरी झील जेलपुल से राजगीर-बिहारशरीफ पथ तक 400 मीटर लंबी होगी.
तीसरी झील राजगीर-बिहारशरीफ रोड से सिपाह पुल 900 मीटर लंबी होगी जबकि चौथी झील सिपाह पुल से मघड़ा बीयर तक 900 मीटर होगी.
पंचाने नदी के किनारे कुल सात पार्क का निर्माण कराया जायेगा ! सातो पार्को को लाइट से सजायेगा जायेगा !