river front in bihar

बिहार के इस शहर में बन रहा साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर रिवर फ्रंट

खबरें बिहार की

नितीश कुमार के गृह जिला में जल्द ही साबरमती के तर्ज पर दीपनगर के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जा रहा है !

इसके निर्माण में 09 करोड़ 41 लाख 79 हजार रुपये खर्च होंगे ! जिसके लिए पर्यटन सुविधाओं के विकास की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग एवं वन विभाग को दी गयी है!
पंचाने नदी का यह रिवर फ्रंट गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर बनाया जा रहा है! जिसका निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है ! इस रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का कार्य 15 जून से पहले हो जायेगा ! इसका निर्माण दो चरणों में होगा !

प्रथम चरण के कार्य की जिम्मेवारी बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल बिहारशरीफ को दिया गया है जिसके तहत पंचाने नदी के गाद निकला जायेगा और नदी के तल को 3 मीटर तक निचे किया जायेगा !

नदी के तल की चौड़ाई 60 मीटर होगी, जबकि नदी के ऊपरी तल की चौड़ाई 90 मीटर होगी.

पंचाने नदी रिवर फ्रंट में चार झील होंगे. पहली झील रेलपुल से जेलपुल तक 800 मीटर लंबी होगी. दूसरी झील जेलपुल से राजगीर-बिहारशरीफ पथ तक 400 मीटर लंबी होगी.

तीसरी झील राजगीर-बिहारशरीफ रोड से सिपाह पुल 900 मीटर लंबी होगी जबकि चौथी झील सिपाह पुल से मघड़ा बीयर तक 900 मीटर होगी.

पंचाने नदी के किनारे कुल सात पार्क का निर्माण कराया जायेगा ! सातो पार्को को लाइट से सजायेगा जायेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *