सिंहवाहिनी में बाढ़ की स्थिति काफी ख़राब हो गई है. लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है. लोग उंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. व्यक्ति और मवेशी दोनों के सामने मुसीबत है. फसलें डूब चुकी हैं. इस संकट की घड़ी में मुखिया Ritu Jaiswal ग्रामीणों के साथ मिलकर विस्थापितों को भोजन उपलब्ध कराने की प्रयास में तत्पर हैं. उन्होंने स्वयं के प्रयास एवं ग्रामीणों की मदद से पीड़ितों की सेवा में स्वयं को झोंक दिया है.
खुद महिला होते हुए भी जब उन्होंने पानी में सामान लेकर चल रही महिलाओं को लड़खड़ाता देखा तो स्वयं को रोक नहीं पाईं और ग्रामीण महिलाओं सामान लेकर उसे अपने सिर पर लादकर गंतव्य की ओर जाने लगीं. जब लोगों ने एक महिला मुखिया को ऐसा करते देखा तो दूसरे लोग भी मदद के लिए आगे आए.
मुखिया जायसवाल ने बताया कि शनिवार को बिजली पांच पोल के तार पानी में गिरे हुए थे. उन्होंने विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी. इसके बाद भी विभाग ने बिजली सप्लाई कर दी. पुन: जब इसकी सूचना दी गई तो इसके दो घंटे बाद बिजली काटी गई. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था.
मुखिया Ritu Jaiswal ने बताया कि पंचायत का सभी जगहों से संपर्क भंग है. नई बनी सड़क जगह-जगह से टूट गई है.
पंचायत को जो नाव उपलब्ध कराया गया था वह बार-बार अधिकारी को कहने के बावजूद नहीं भेजा गया है जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक भेजने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ की स्थिति ऐसेी है कि गांव के 400 से ज्यादा परिवार पर कभी भी आफत आ सकती है.