कलर्स चैनल पर प्रसारित राइजिंग स्टॉर का रिजल्ट आ गया। बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर मात्र एक वोट से हार गई। हालांकि दर्शकों के दिल में वे स्थान बनाने में सफल रही।
रात से मैथिली ठाकुर को लोग अपने अपने स्तर से बधाई दे रहे हैं। कोई इस हार को धोखाधड़ी मान रहा तो कोई इसे प्री प्लान बता रहा है। कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि मैथिली ने कभी बिहार का नाम नहीं लिया। उसके परफार्मेंस के दौरान दिल्ली निवासी बताया जाता था। संभव है इस कारण बहुत लोगों ने उसे वोट नहीं किया।
इस बीच अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के वरिष्ठ पत्रकार विजय देव झा ने मैथिली ठाकुर के नाम एक ओपन लेटर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर धराधर लाइक कमेंट किया जा रहा है। साथ साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी किया जा रहा है। लाइव बिहार के पाठकों के लिए प्रस्तुत है उनका विश्लेषण से आखिर मैथिली क्यों हार कर के भी जीत गई।