बिहार की बेटी मैथिलि भले ही कलर्स टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ के ग्रैंड फिनाले में हार गईं, लेकिन करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल जरूर जीत लिया। ग्रैंड फिनाले में मैथिलि को केवल 76% वोट ही मिल सके।
राइजिंग स्टार शो में अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से एंट्री करने वाली मैथिलि ने हर एपिसोड के साथ जजेस के अलावा पूरे हिंदुस्तान को अपनी आवाज़ के जादू से कायल कर दिया। 16 साल की इस बिहारी बिटिया ने संगीत की दुनिया में अपने सुरों से बिहार का नाम तो रोशन किया ही, बल्कि बिहार की तमाम लड़कियों को एक हौसला भी दिया की म्हणत और जूनून के बलबूते कुछ भी संभव है।
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा निवासी रमेश ठाकुर की पुत्री मैथली ठाकुर कलर्स चैनल पर शुरू हुए नए सिंगिंग शो राइजिंग स्टार में आवाज़ के जादू से पुरे देश का दिल जितने में कामयाब रही।