कलर्स चैनल के चर्चित लाइव सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार का पहले सीजन समाप्त हो चूका है। शो के फाइनल तक तीन कंटेस्टेंट में अमृतसर के रहने वाले बैनेट दोसांज, बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली मैथिली ठाकुर और अंकिता कुंडु थे। शो के फिनाले में मुख्य अतिथि फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अनिल कपूर थे।
लेकिन अपने पहले सीजन से ही राइजिंग स्टार शो विवादों में घिरता हुआ नज़र आ रहा है। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में कुंडु पहले राउंड में बाहर हो गई। उसके बाद मैथिली ठाकुर और बेनेट दोसांज का जोरदार टक्कर का परफॉर्मेन्स हुआ। जिसमें जीत बेनेट दोसांज को 77 प्रतिशत वोट के साथ राइजिंग स्टार विनर का खिताब मिला तो मैथिली को 76 प्रतिशत वोट के साथ राइजिंग स्टार रनर-अप का खिताब मिला।
लेकिन इसके परे सोशल मीडिया पर लोग लगातार राइजिंग स्टार शो और कलर्स के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर कलर्स चैनल के खिलाफ लगातार ट्वीट किए जा रहे है। कलर्स का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि राइजिंग स्टार के अब तक के सभी 24 एपिसोड में जब प्रतिभागी परफॉर्म कर रहे होते है तो वोटिंग क्लोज होने के बाद अधिक से अधिक 3-4 प्रतिशत वोट का इजाफा होता है लेकिन कल बेनेट दोसांज के परफॉर्मेन्स के दौरान 61 प्रतिशत वोट आने के बाद वोटिंग क्लोज हो चूका था।