पिछले हफ्ते कलर्स चैनल पर प्रसारित चर्चित सिंगिंग रियालिटी शो ‘राईजिंग स्टार’ में मैथिलि ठाकुर शो के पहली फाइनलिस्ट बन चुकीं है। शो में बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर ने लगातार बिहारी प्रतिभा का झलक दिखाते हुए धमाकेदार परफॉरमेसों के साथ अब रविवार को होने वाले फाइनल शो में परफॉर्म करेंगी।
उन्होंने टॉप वोट पाकर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी विक्रमजीत सिंह को सीधे मुकाबले में हराकर ग्रैंड फिनाले का टिकट जीता। आज बाकी दो फाइनलिस्ट के लिए मुकाबला होगा। आप सब लोग कल, रविवार को मैथिलि को फाइनल में जिताने के लिए तैयार रहे। आपको बता दें की इस सिंगिंग रियालटी शो के जज मुख्य रूप से ऑडियन्स है, जिसमें लाइव शो के दौरान कलर्स टीवी के एंड्राइड एप्प से ऑनलाइन वोटिंग को मुख्य आधार मानकर हार-जीत का फैसला होना है।
हर राउंड में लाइव शो के दौरान दर्शकों द्वारा कलर्स चैनल के एंड्राइड एप्प से ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर मैथिली ठाकुर को ‘राइजिंग स्टार’ के स्टेप बाय स्टेप अगले और फाइनल में जाने का मौका मिलता है।