ऋषिकेश में है पटना वाटरफॉल, शोरगुल से दूर सुकून पाने आते हैं सैलानी, नजारा देख खुश हो जाता है मन

जानकारी

 योग नगरी ऋषिकेश जितना योग के लिए उतना ही पर्यटन स्थलों के लिए भी देश भर में मशहूर है. यहां आप कई सारी एडवेंटरस एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं और साथ ही साथ सुन्दर नजारों का दीदार करते हुए झरनों का भी आनंद ले सकते हैं. ऋषिकेश में वैसे तो कई सारे सुंदर वाटरफॉल हैं, लेकिन जिस वाटरफॉल के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं उसकी बात ही अलग है. ये वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर पटना नामक गांव के पास ही में है. इसलिए इस वाटरफॉल का नाम है पटना वाटरफॉल.

ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक पटना वाटरफॉल आना काफी पसंद करते हैं. यह वाटरफॉल ऋषिकेश के शोरगुल और भीड़ भाड़ से दूर एकदम एकांत में बना हुआ है. ये वाटरफॉल जंगलों के बीचों-बीच है, इसलिए यहां कोई भी वाहन नहीं जाता. ऋषिकेश के लक्षमण झूला से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर नीलकंठ मार्ग पर यह वाटरफॉल है. इसके लिए सभी को करीब 3 किलोमीटर का ट्रैक करना पड़ता है. पटना वाटरफॉल के आस-पास छोटी-छोटी 2 से 3 दुकानें भी हैं, जहां आपको कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और नमकीन उपलब्द हो जाएंगी. उसके साथ ही यहां आप गर्मा-गर्म चाय के साथ चटपटी मैगी का भी आनंद ले सकते हैं.

आकर्षित करता है पटना वाटरफॉल
दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए हिमांशु बताते हैं कि उन्हें ये पटना वाटरफॉल काफी पसंद आया. उन्होंने ऋषिकेश में कई जगह राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु इत्यादि घुमा है, जहां काफी भीड़ और शोरगुल था, लेकिन यह पटना वाटरफॉल उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया. वह बताते हैं कि यहां सभी सुंदर नजारों का दीदार करते हुए वाटरफॉल का आनंद ले सकते हैं, वहीं प्रकाश बताते हैं कि उन्होंने इस वाटरफॉल के बारे में सुना था इसलिए वह यहां घूमने आए, उन्हें रास्ते में पड़ने वाला 3 किलोमीटर का ट्रेक काफी एक्साइटिंग लगा. वहीं यहां पहुंच कर इस वाटरफॉल को देख वे मंत्रमुग्ध हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *