ऋषभ रंजन की इस सफलता से अभयानन्द सुपर थर्टी संस्थान में खुशी का माहौल है। इस संस्थान के 22 में से 20 छात्रों ने जेईई मेन में सफलता हासिल की है।
संस्थान के मेंटर और पूर्व डीजीपी अभयानन्द ने भी सफल छात्रों को बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। ऋषभ एक भाई और दो बहन हैं।
एक बहन नर्सिंग कोर्स कर रही है। जबकि दूसरी सिमुतलता आवासीय विद्यालय में दाखिले की तैयारी कर रही है। मां का नाम मृदुला जबकि दोनों बहनों के नाम रीति रंजन और रश्मि रंजन है।