सीबीएसई ने गुरुवार को जेईई मेन के नतीजे जारी कर दिए।
उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने परफेक्ट 100% स्कोर कर जेईई मेन में देशभर में टॉप किया। वहीं मुजफ्फरपुर के दीपांक अग्रवाल ने देशभर में 15वां स्थान प्राप्त करने के साथ ही ईस्ट जोन टॉपर होने का गौरव भी हासिल किया है।
इन सबके साथ ऋषभ ने भी बिहारशरीफ में साइकिल पंक्चर बनाने वाले मिस्त्री संजय कुमार के बेटे ऋषभ रंजन ने भी जेईई मेेन एग्जाम में सफलता हासिल कर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऋषभ रंजन बिहारशरीफ का रहने वाला है और उसके पिता की डॉक्टर कॉलोनी के पास साइकिल पंक्चर बनाने की दुकान है।