पटना : अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर बिहार सरकार से जुड़ी है। नीतीश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगा दी है।
इस बैठक की मुख्य बात यह रही कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार भी अपने स्तर लगातार कार्यरत है। इसके लिए 410 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
इस पैसे से पटना की मूलभूत सुविधाओं में सुधार कर इसे आमलोगों के हिसाब से और बेहतर बनाया जायेगा। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन के लिए नीतीश सरकार ने 151 करोड़ रुपये जारी किये है।
पटना सहित कई अन्य शहरों में जल्द ही फिर से स्वच्छता प्रतियोगिता होगी जिसमें पटना को जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। ऐसे समय में स्मार्ट सिटी की पहल काफी सराहनीय है, जिससे पटना जल्द ही स्वच्छ होगा।