अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करने का संदेश देते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।बिहार की गरमाई सियासत के बीच बुधवार की शाम जदयू विधानमंडल दल की अहम बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है।
विदित हो कि सीबीआइ की एफआइआर में नामजद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीवफे को लेकर भाजपा ने विधानमंडल के मॉनसून सत्र को बाधित करने का अल्टी मेटम दिया है। जदयू ने भी कई बार मुख्यममंत्री नीतीश कुमार के भ्रष्टाअचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात कही है। उधर, राजद ने साफ कर दिया है कि तेजस्वीी किसी भी स्थिति में इस्तीेफा नहीं देने जा रहे हैं।