टीवी सीरियल भाग्य विधाता की बिंदिया याद है क्या आपको ? वही प्यारी और मासूम सी लड़की जिसने सीरियल के शुरू होते ही सभी दर्शकों की चाहती बन गई थी और घर-घर पहचानी जानी लगीं।
ऐसे भी फिल्म और टीवी की दुनिया में बिहार के कलाकारों का जलवा हमेशा से बरक़रार रहा है। कई बिहारी कलाकार अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बना चुके हैं। इन्हीं कलाकारों में भाग्यविधाता और सिया के राम फेम मुजफ्फरपुर की रिचा सोनी हैं।