बिहार के मिट्टी की खूबसूरती आज कल पूरी दुनिया देख रही है। एक बार फिर से बिहार की एक बेटी पर पूरा बिहार नाज कर रहा है। मुंगेर जिला न सिर्फ भारतीय कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध रहा है बल्कि यह जिला अब बेटियों की खूबसूरती और सुंदरता के लिए देश-विदेश में जाना जाने लगा है।
एक प्राइवेट कंपनी की तरफ से आयोजित 10 जनवरी को सिंगापुर में आयोजित होने वाली मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी कंपीटिशन में शामिल होकर जमालपुर की ऋचा झा सुंदरता का जलवा बिखेरेंगी। ऋचा के इस मुकाम तक पहुंचाने में उसकी सास ने काफी मदद की है।
सदियों से बहु की सबसे पसंदीदा और सबसे बड़ी दुश्मन कोई होती है तो वो है उनकी सास लेकिन इस सास ने अपने बहु के लिए जो भी किया वो काबिले तारीफ है। आपको बता दें कि 13 अगस्त को ऋचा ने पटना की कई सुंदरियों को पछाड़ा था और तब वो सेमीफाइनल में पहुंची थीं। मुंगेर के चिड़ौंयाबाद की रहने वाली ऋचा अब मिसेज इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं।
यह प्रतियोगता 10 जनवरी 2018 को होनो वाली है। जिसमें देश की 30 सुंदरियों के बीच मुकाबला होगा। सभी सुंदरियां रैंप पर कैटवॉक करेंगी। प्रतियोगिता में ऋचा मुंगेर की एकमात्र प्रतिभागी होंगी।
इतना ही नहीं ऋचा एक आदर्श मां भी है। इसी साल ऋचा को आइडियल मदर की उपाधि से नवाजा गया है। अभी फिलहाल वो MCA की पढ़ाई कर रही हैं। अगर ऋचा की मदरलैंड की बात करें तो वो मूलरूप से मोतिहारी की रहने वाली है। लेकिन उनका बचपन जमालपुर में बीता है। वह साल 2011 में जमालपुर में ही ऋचा की शादी साकेत से हुई। साकेत मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं।
ऋचा बताती हैं कि आज वो जो भी हैं उसमें उनकी सास का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं अगर सास की बता करें तो वो बताती है कि मैं अपनी बहु को बहु नहीं बल्कि बेटी मानती हूं। वो मेरी बेटी है और मैं उसको उसके मुकाम तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी।