देश में सफलता की चुनिंदा कहानियों में बिहार के दो युवाओं ने भी अपना नाम दर्ज कराया है। इनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिविल सर्विसेज डे-2017 के मौके पर जारी सक्सेस स्टोरीज की किताब में किया गया है।
इस किताब में स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव के तहत देशभर में 6 स्टार्टअप्स की सक्सेज स्टोरी प्रकाशित की गई है। इन 6 चयनित स्टार्टअप्स में दो पटना के हैं, जबकि बाकी एक-एक गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल से हैं।
बिहार के चयनित स्टार्टअप्स- रिवाइवल शू लांड्री (संस्थापक शाजिया कैसर) और टेस्टी इंडिया (को-फाउंडर अमृतांशु भारद्वाज और अमित पांडेय) हैं।