रेणु की धरती के लाल का कमाल! पहले प्रयास में BPSC की परीक्षा में मारी बाजी

जानकारी प्रेरणादायक

सीमांचल भले ही शिक्षा की रैंकिंग में पीछे है. पर यहां की धरती उपजाऊ बहुत है. हर सला बड़ी से बड़ी परीक्षा में यहां के लाल सफलता के झंडे गाड़ते हैं. इसी कड़ी में एक नाम और जुट गया है रिपुदमन का. महज 27 साल में ही BPSC की पंचायती राज अंकेक्षक यानी ऑडिटर की परीक्षा में सफलता पाई है. रिपुदमन की रैंकिंग 53 है. उन्होंने सफलता का श्रेय पिता प्रयाग नाथ झा, चाचा विजय प्रसाद सिन्हा, बहन ज्योति कुमारी और बहनोई नवीन सिन्हा को दिया है. रिपुदमम सहरसा के रहने वाले हैं. पर इनकी शिक्षा अररिया जिला से हुई है.

रिपुदमन की शुरुवाती शिक्षा अररिया जिला के जोगबनी से हुई. इसके बाद JNV अररिया यानी जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया से 10वीं 2011 में की थी. फिर सीएचएस वाराणसी से इंटर 2013 और काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक 2016 में किया और JNU से PG की. अभी 2023 में अर्थशास्त्र से ही यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है.

जिंदगी में अच्छे दोस्त होना बहुत जरूरी

रिपुदमन ने बताया कि जिंदगी की परीक्षा से लेकर किताबी परीक्षा में सफ़लता के लिए अपको धैर्यवान रहना पड़ेगा. हर छोटी से बड़ी चुनौती का आपको डट के सामना करना पड़ेगा. किसी भी परिस्थिति में खुद को निखारते रहने की जरूरत है. तब ही सफ़लता हासिल होगी. जिंदगी में अच्छी किताब और अच्छे दोस्त होना बहुत जरूरी है. यह अपको अपने मार्ग पर निरंतर दिशा दिखाते रहते हैं. मेरी सफ़लता में संजीव मिश्रा, संदीप झा, शालिनी, रवि, सावन और निरुपम का काफी योगदान है.

सिविल सेवा में जाना है लक्ष्य

रिपुदमन ने बताया कि मुझे काफी खुशी है कि पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. अभी यहीं रुकना नहीं है. मंजिल काफी दूर है. सिविल सेवा में जाना लक्ष्य है. इसको लेकर और तैयारी में जुट गया हूं. भगवान के साथ बड़ों का आशीर्वाद रहा तो जरूर सफ़लता मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *