आज की दुनिया को जहां मतलबी कहा जाता है, उसी बीच दिल्ली के एक टैक्सी ड्राइवर ने जो मिसाल कायम की है वो वाकई काबिले तारीफ है।
महीने में केवल 7 हजार से 10 हजार रुपए कमाने वाले देवेन्द्र ने जब आठ लाख रुपये के सामान और कैश देखे, तब भी उनका जमीर जरा सा भी नहीं डोला और उन्होंने ईमानदारी की अद्भभुत मिसाल पेश करते हुए बैग दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों को जमा करा दिया।
24 साल के बिहारी ड्राइवर देवेन्द्र को अपनी टैक्सी में एक बैग मिला। एक मुसाफिर यह बैग देवेन्द्र की टैक्सी में ही भूल गया। इस बैग में सोने के जेवरात, लैपटॉप, एक एप्पल का आईफोन, एक कैमरा और करीब 70 डॉलर की करेंसी थी। इन सभी की कुल कीमत 8 लाख रुपए थी।