सुरक्षा के खास फीचर के साथ आरबीआइ ने 200 रुपये के नोट लाने की तैयारी शुरू कर दी है। खास सुरक्षा फीचर्स वाले नोटों का नकली नोट नहीं बनाया जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक इस साल जून के बाद 200 रुपये के नोटों को जारी करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आरबीआइ ने 200 रुपये का नोट छापने की मंजूरी दे दी है।
कुछ दिनों पहले ही मीडिया में आरबीआइ की ओर से एक बार फिर से नए फीचर्स के साथ 1,000 रुपये के नोटों को जारी किए जाने की बात उठी थी और तब आरबीआइ ने इन खबरों का खंडन किया था।
माना जा रहा है कि पिछले महीने हुई एक मीटिंग में ही आरबीआइ द्वारा 200 के नोटों को लागू करने का फैसला लिया गया था। अगर 200 रुपये के नोट पेश किये गए तो हाल के दिनों में 2,000 रुपये के नोटों के बाद जारी की जाने वाली यह दूसरी नई करेंसी होगी। पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद 500 रुपये के नए नोट जारी करने के साथ 2000 रुपये का नोट लाया गया था।