रविकिशन को यूँही भोजपुरी फिल्मों का मेगा स्टार नहीं कहा जाता। उनकी फिल्में भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी, तेलगु और तमिल सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। इन दिनों फिर से काफी चर्चा में रहने वाले रविकिशन के हौसले बुलंद हैं। और हो भी क्यों न, इस साल उनकी 14 फिल्में जो रिलीज होने जा रही हैं।
बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाले रविकिशन भोजपुरी सिनेमा में जोरदार सफलता के बाद अब बालीवुड समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों में हाथ अाजमा रहे हैं। इनमें उन्हें जोरदार सफलता मिल रही है। गत 23 फरवरी को रिलीज हुई रविकिशन की कन्नड़ फिल्म हेबुली सिनेमाघरों में कमाई के नए रिकार्ड कायम कर रही है।
इस फिल्म में रविकिशन निगेटिव भूमिका में हैं। उन्होंने अमूर्त शाह की भूमिका निभाई है।मेगा स्टार रविकिशन संभवतः पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी अगले कुछ महीनों में 14 फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं। इन 14 फिल्मों में चार अलग-अलग भाषाओं की फिल्में शामिल हैं।