भोजपुर जिले के आरा की रहने वाली रौनिका आनंद ने नासा की वैज्ञानिक बनकर बिहार को मान बढ़ाया है।
उसने पहली बार में ही एशियन रीजनल स्पेस सेटलमेंट डिजाइन कंपीटीशन की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परचम लहराया है। भोजपुर जिले के आरा की रहने वाली रौनिका आनंद ने नासा की वैज्ञानिक बनकर बिहार को मान बढ़ाया है।
उसने पहली बार में ही एशियन रीजनल स्पेस सेटलमेंट डिजाइन कंपीटीशन की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। रौनिका ने एशिया में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद नासा ने उसे काम करने का आमंत्रण भेजा।