राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बिहार की छह पंचायतों को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी, राज्‍य को मिलेंगे 12 पुरस्कार

जानकारी

 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देश को संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर बिहार को अलग-अलग चार श्रेणियों में कुल 12 पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें बिहार की छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं। बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्‍य समारोह जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पल्ली में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देशभर के जिलाें, प्रखंडों और ग्राम पंचायतों को एक साथ सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर की पंचायतों को संबोधित भी करेंगे।

किसे मिलेगा कौन पुरस्‍कार, जानें

पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड स्थित अधरवारा ग्राम पंचायत काे दिया जाएगा। चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत के लिए नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड की सुंदरी ग्राम पंचायत को चुना गया है। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा श्रेणी में जहानाबाद की मंडील ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाना है। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्‍तीकरण पुरस्कार वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड की मांगनपुर ग्राम पंचायत, जहानाबाद की मनडीलल ग्राम पंचायत, गया जिले के इमामगंज प्रखंड की बीकोपुर ग्राम पंचायत तथा खगड़िया जिले के बेलादौर प्रखंड की तेलीहर ग्राम पंचायत को दिए जाएंगे।

इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्‍तीकरण पुरस्कार से जिला परिषद और पंचायत समिति भी सम्मानित किए जाएंगे। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्‍तीकरण पुरस्कार के लिए जिला परिषद नवादा, पंचायत समिति वैशाली, पंचायत समिति बक्‍सर, पंचायत समिति लखीसराय एवं इस्लामपुर पंचायत समिति नालंदा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *