राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार के आरा के खजुरिया गांव की रहने वाली अंजू कुमारी ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में अंजू कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते हैं।
गुजरात के वडोदरा में आयोजित इस चैम्पियनशीप में अंजू ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इसकी जानकारी अंजू के कोच रितेश कुमार ने रविवार को दी। अंजू कुमारी वर्तमान में पूर्व मध्य रेलवे में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।