जिले में गैस सिलिंडर फटने के हादसे बढ़े हैं. इस दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए गैस एजेंसी के पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. यह जानकारी गैस एजेंसी के बिहार झारखंड स्टेट हेड अजय कुमार मिश्रा ने दी.
कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के लिए कई तरह के सुझाव दिए गए. सेफ्टी को लेकर बताया गया कि प्लांट में जो मशीनें लगी हुई हैं, उनमें सारे सिलिंडर चेक होने के बाद ही ग्राहकों तक जाता है. उन्होंने ग्राहकों से विशेष अपील की कि डिलीवरी ब्वॉय से सिलेंडर लेने से पहले ग्राहक उसकी जांच करवा लें. उसके बाद ही लें. उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता हमारे डिलीवरी ब्वॉय से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.
लीकेज पर दें ध्यान
अजय कुमार ने कहा कि डिलेवरी ब्वॉय से बिना जांच किए गैस लेना सबसे बड़ी चूक है. दूसरी बात कि रसोई में काम कर रहे शख्स को लीकेज पर ध्यान देना ही चाहिए. लीकेज पर ध्यान नहीं देने की वजह से ही अधिकतर हादसे होते हैं. गैस लीक हो रही हो तो माचिस की तीली या लाइटर जलाते ही आग पकड़ लेती है. इन बातों का सभी को ध्यान रखना चाहिए.