प्रखंड के साइबर कैफे में इन दिनों राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने को लेकर भीड़ लग रही है। कुछ दिनों पहले तक आवेदक आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व पहचान पत्र संलग्न कर आवेदन ऑनलाइन करा देते थे। लेकिन, अब साइबर कैफे वाले आवेदकों से उक्त दस्तावेजों के अलावा जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आवेदन में इन तीनों प्रमाण पत्र का कॉलम बढ़ा दिया गया है। बिना इसके आवेदन मान्य नहीं होगा। निरस्त होने की आशंका है।
प्रखंड कार्यालय परिसर पर मिले पूर्व उपप्रमुख नथुनी पासवान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार रामपुर प्रखंड के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने दो दिन पूर्व तक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन साइबर कैफे से कराया है। उस समय आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ी। अब साइबर कैफे वाले उक्त प्रमाण पत्रों की मांग कर रहे हैं। इस बारे में सरकार को पहले ही जानकारी दे देनी चाहिए थी, ताकि लोग प्रमाण पत्र बनवाकर समय से आवेदन कर सकें।
बेलांव के एक साइबर कैफे पर मिले आवेदक बिगाऊ प्रसाद, बिरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र पांडेय ने बताया कि हमलोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने आए हैं। साइबर कैफे वाले जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। इन दस्तावेजों के नहीं रहने पर आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। इन प्रमाण पत्रों को बनवाने पर 90 रुपया अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। पहले आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पहचान पत्र अटैच कर आवेदन हो जाता था।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लालू कुमार सिंह के अनुसार जिन लोगों ने पहले आवेदन किया है, उनका आवेदन निरस्त नहीं होगा। सभी के आवेदन निकलवाए जाएंगे। जांच की जाएगी। जांच में जो आवेदक पात्र होंगे उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा। अब जो भी व्यक्ति आवेदन करेंगे उसके साथ जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र जरूर संलग्न करें