रांची के मांडर में आयोजित मुड़वा मेले में आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स भी पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें यहां की एक लकड़ी के बारे में बताया, जिसकी पूजा की जाती है। लोगों ने जब उनसे कहा कि यहां हर मन्नत पूरी होती है तो डीन जोन्स हाथ जोड़कर बैठ गए और कहा कि शनिवार को आस्ट्रेलिया टीम जीतेगी।
यह सुन कर लोगों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस मेले का उद्घाटन शुक्रवार की शाम सीएम रघुवर दास ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सीएम ने डीन जोन्स से भी मुलाकात की। दोनों मेले में काफी देर तक साथ बैठे और मेला का आनंद लिया।
ग्रामीण अपने बीच विदेशी प्लेयर को पाकर काफी खुश नजर आए। लोगों ने डीन जोन्स को घेर लिया और उनके साथ खूब फोटोज क्लिक किए।
डीन जोन्स को रांची पुलिस ने अपनी कड़ी सेक्यूरिटी में ले रखा था। डीन ने रांची के मौसम की काफी तारीफ की और कहा कि धोनी का शहर बहुत प्यारा है।