बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन की कार और काफिला पर हमला करने के मामले में लोअर बाजार थाना पुलिस ने एक आरोपी मो अनीस को गिरफ्तार किया है। 19 साल का मो अनीस सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला बानो मंजिल रोड का रहने वाला है। उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज और विभिन्न माध्यम से पुलिस ने की थी। अनीस की गिरफ्तारी दस जून को मेन रोड में हुई पत्थरबाजी के दर्ज मामलों में से एक में हुई है। इसमें बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लोअर बाजार थाना में घटना के संबंध में लिखित जानकारी दी थी।
दर्ज मामले में उन्होंने लिखा है कि वे दस जून को दिन के करीब पौने चार बजे मेन रोड में होटल कैपिटोल हिल से पायलट वाहन और काफिले के साथ कांके के बोडेया जाने के लिए निकले थे। मंत्री का रांची आगमन निजी कार्यक्रम के सिलसिले में हुआ था। वे पटना से बोड़ेया में रहने वाले अपने मामा संजय सिन्हा की शादी के सालगिरह पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए यहां विमान से आए थे। रास्ते में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक पक्ष के लोग मेन रोड में प्रदर्शन कर रहे थे।
भीड़ में शामिल लोगों ने चर्च रोड के मुहाने के समीप उनकी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया और दरवाजों में लगे सभी शीशे को चकनाचूर कर दिया था। चालक किसी तरह उनकी गाड़ी को लेकर चर्च रोड में घुसा। वहां भी वाहन पर रोड़े बरसाए गए। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वे उस समय गाड़ी पर साथ में रहे दो दोस्त अक्षय और अभिषेक के साथ बाल-बाल बच गए। उस समय उनकी सुरक्षा में लगाए गए पायलट वाहन पर भी पथराव हुआ था।
पुलिसकर्मी चालक पायलट वाहन को काली स्थान रोड से होकर आगे निकल गया, लेकिन उसी समय वहां मौजूद एक पक्ष के लोगों ने सड़क के किनारे की कुछ गुमटियों को नीचे गिरा दिया, जिससे काली स्थान रोड में मंत्री के वाहन को ले जाने वाला मार्ग बंद हो गया। इसके बाद चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को दूसरे मार्ग चर्च रोड के रास्ते से होकर आगे बढ़ाया।