श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी के महावीर मंदिर में दर्शन व पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लगातार 22 घंटे तक कतार में लगकर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महावीर मंदिर में दर्शन किया। केवल राजधानी से बल्कि राज्य के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान भक्तों द्वारा 18000 किलो नैवेद्यम चढ़ाया गया। वहीं दो दिन में तैयार किया गया एक 151 किलो का लाडू भी चढ़ाया गया।
मंगलवार दो बजे जैसे ही मंदिर का पट खोला गया, सबसे पहले अयोध्या से प्रसाद चढाने के लिए बुलाये गए 11 पंडितों ने आरती की। इसके बाद प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। बुधवार को कुछ विदेशी श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किया। लोगों के जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गुंजायान हो गया। डाक बंग्ला चौराहे पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
