राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद कल शाम 5 बजे दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्हें राजभवन के गेट के बाहर सलामी दी गई।
सलामी लेने के बाद, सलामी स्थल से दस कदम आगे बढ़ते ही उनकी गाड़ी रुकी। वे बाहर निकले, हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कहा- बिहार को याद रखेंगे। बिहारवासियों के प्रेम से अभिभूत हूं।
इसके पहले राजभवन के भीतर जब उनके सचिवालय के सहयोगियों ने बधाई दी तो कोविंद बोले- मैं तो अपने आप को बिहारी ही मानता हूं। यहां की धरती कमाल की है। यहां की मिट्टी में जादू है। बिहार आकर ही यह गौरव मिला है। यहां के समग्र विकास की कामना करता हूं।
Pages: 1 2