रमजान में आवाज खो चुकी 4 साल की तैय्यबा को ईद-उल-अजहा पर मिली सौगात, फिर से बोलने लगी

खबरें बिहार की जानकारी

17 अप्रैल को, जब देश रमजान का पवित्र महीना मना रहा था, पटना के पालीगंज अनुमंडल में एक सड़क दुर्घटना के बाद एक चार साल की बच्ची की वोकल कॉर्ड पैरालिसिस के कारण आवाज चली गई। अब लगभग तीन महीने बाद, पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों की बदौलत तैय्यबा हसन नाम की लड़की को अपनी खोई हुई आवाज वापस मिल गई है।

एम्स पटना के डॉक्टरों ने कहा कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर, तैय्यबा के मामा  ने रविवार को एक नर्सरी कविता गाते हुए लड़की का एक वीडियो साझा किया। जहां 17

अप्रैल से 22 जून के बीच लगभग दो महीने तक उसका इलाज चला। यह चमत्कार डॉक्टरों की समर्पित टीम के कारण हुआ है। बच्ची के इलाज में ट्रामा और इमरजेंसी,  न्यूरोसर्जरी, कान, नाक और गले (ईएनटी), भौतिक चिकित्सा और पुनर्वास (पीएमआर) विभागों के डॉक्टर लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *