लालू यादव और CBI के प्रभारी डायरेक्टर राकेश अस्थाना का पुराना रिश्ता रहा है। अस्थाना वही अफसर हैं जिनके पास चारा घोटाले की जांच का जिम्मा शुरू से ही रहा है।
साल 1995 में जब राकेश धनबाद CBI के एसपी रहे थे तब चारा घोटाले की जांच के सिलसिले में अस्थाना और उनके साथी अफसर पटना में लालू से पूछताछ करने पहुंचे थे। लेकिन लालू से पूछताछ तो दूर मुलाकात संभव नहीं हो पा रही थी।
राकेश अस्थाना 1992-2001 तक धनबाद CBI के एसपी रह चुके हैं। इसके बाद 2001 से 2002 तक रांची में CBI डीआइजी के रूप में काम किया है। राकेश के पास पटना और कोलकाता CBI के डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार रहा। लालू के खिलाफ 1996 में उन्होंने चार्जशीट दायर की।
बता दें कि राकेश के चार्जशीट दायर करने के बाद साल 1997 में पहली बार लालू यादव अरेस्ट किए गए। राकेश गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अस्थापना आधे दर्जन से भी अधिक मामलों की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख भी हैं।
फिलहाल विजय माल्याी और अगस्ताब वेस्टिलैंड घोटाले जैसे मामले की जांच भी राकेश के पास ही है। बता दें कि राकेश ने नेतरहाट स्कूल से साल 1971 में मैट्रिक का एग्जाम पास किया। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई रांची और आगरा से की।