प्रदुषण को लेकर देश भर राजधानी दिल्ली चर्चा में रहती है। आसपास के इलाकों में पराली जलाने और आबादी समेत अन्य कारणों से दिल्ली का प्रदुष स्तर मानव स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं रहता। लेकिन बिहार में भी प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं है। अपने राज्य में भी हवा जहरीली हो रही है।
शनिवार को बिहार के लगभग सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता मानक से काफी खराब रही क्योंकि यहां प्रदुषण काफी बढ़ गया है। कटिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स राज्य भर में सबसे खराब रही। शनिवार 5 नवंबर सुबह 12 बजे पटना, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, सीवान समेत 8 शहरों में हवा बहुत खराब केटेगरी में पाई गई।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह 12 बजे कटिहार सबसे प्रदूषित शहर पाया गया। यहां एक्यूआई 367 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा, दरभंगा में 362, मोतिहारी में 339, मुजफ्फरपुर में 321 और सीवान में 334 एक्यूआई देखा गया।
बिहार के विभिन्न शहरों में 5 नवंबर सुबह 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यहां देखें-
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती —- ——-
आरा डीएम ऑफिस 241 खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 188 अच्छी नहीं
बेगूसराय आनंदपुर 299 बहुत खराब है
बेतिया कमलनाथ नगर 283 खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 225 खराब है
मायागंज 257 खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 282 खराब है
बक्सर सेंट्रल जेल ——- ————-
छपरा दर्शन नगर 301 बहुत खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 322 बहुत खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 212 खराब है
करीमगंज 253 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 93 ठीक है
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र 199 अच्छी नहीं है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 367 बहुत खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 152 अच्छी नहीं है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस — —-
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 339 बहुत खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 116 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरपुर बुद्ध कॉलोनी 321 बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी 173 अच्छी नहीं है
डीएम ऑफिस 268 खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 294 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 270 खराब है
तारामंडल 268 खराब है
मुरादपुर 302 बहुत खराब है
रजबंसी नगर 248 खराब है
समनपुरा 330 बहुत खराब है
पूर्णिया मरियम नगर 258 खराब है
राजगीर डांगी टोला 134 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन ————————–
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 315 बहुत खराब है
सासाराम दादा पीर 182 अच्छी नहीं है
सीवान चित्रगुप्त नगर 334 बहुत खराब है