राज्य भर में 132 नए कोरोना संक्रमित मिले, अप्रैल में पटना में हुई पांचवी मौत

खबरें बिहार की जानकारी

प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को राजधानी पटना में 45 समेत प्रदेश में 132 नए संक्रमित मिले। वहीं पटना में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। प्रदेश में नए संक्रमितों के मिलने के बाद अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 872 हो गए हैं।

48413 टेस्ट में 132 की रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश में कोविड-19 के कुल 48413 टेस्ट किए गए। इनमें 132 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पटना में 45 नए संक्रमितों के अलावा खगड़िया में 18, गया, जहानाबाद और कैमूर में 9-9, पूर्णिया में 7, किशनगंज व भागलपुर में 6-6, वैशाली और मधुबनी में 3-3, भोजपुर, रोहतास और पश्चिम चंपारण में 2-2 और अरवल में 1-1 संक्रमित मिले हैं।

कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों को ठीक होने में लग रहा समय

डॉक्टरों के अनुसार कोरोना इस बार हल्के लक्षण वाला है लेकिन ऐसे युवा जो हाइपरटेंशन, मधुमेह, हृदय रोग आदि से पीड़ित हैं उनमें इसके गंभीर होने की आशंका है। ये लोग दस से बारह दिन में स्वस्थ हो रहे हैं। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं, बच्चों और क्रोनिक मरीजों को भी स्वस्थ होने में लंबा समय लग रहा है।

पटना में कोरोना से एक और मौत

जिले में कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को एक और मौत हो गई। मृतका एक बुजुर्ग महिला है। मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को गत मंगलवार को एनएमसीएच के कोरोना वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। वह पेट में जलन, भारीपन जैसी लिवर की समस्या लेकर आई थी।

कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताते चलें कि अप्रैल में कोरोना से यह पांचवी मौत है। इनमें से तीन मौतें एम्स पटना और दो एनएमसीएच में हुई हैं।

जिले में 45 नए संक्रमित मिले

इसके अलावा शुक्रवार को जिले में 45 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 33 पटना और 12 अन्य जिलों के हैं। वहीं पीएमसीएच में 60 लोगों की जांच में 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक आइजीआइसी और पांच पीएमसीएच के हैं।

464 कोरोना रोगियों का चल रहा इलाज

सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में कुल 464 रोगियों का इलाज चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *