80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों से लड़कर विजय हासिल करने का माद्दा रखने वाले महान स्वंत्रता सेनानी बाबु वीर कुंवर सिंह ने जंग जीतने का कौशल सिखाया है. किसी भी जंग को जीतने के लिए हौसला होना चाहिए उम्र कोई मायने नहीं रखता यह बाबू वीर कुंवर सिंह से सीखा जा सकता है.बाबू वीर कुंवर सिंह पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर 25 अप्रैल मंगलवार को सहरसा के पटेल मैदान में विजय उत्सव मनाया जाएगा जिसमे भाग लेने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहरसा आ रहें हैं. केन्द्रीय गृहमंत्री वीर कुवर सिंह के भव्य आदमकद प्रतिमा का अनावरण विजय उत्सव में भाग लेने के बाद करेंगे.गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन के मौके पर सभी सीमावर्ती जिलों की निगरानी बढ़ा दी गयी है उनके आगमन पर सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जायेगा.