अप्रैल के शुरू होते ही गर्मी भी बढ़ गई। दिन में चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में लगता है की अगर शीतलता का एहसास देने वाली कोई जगह मिल जाये तो कितना अच्छा हो।
ऐसी ही एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगह है पांच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में। राजगीर गर्म पानी के कुंड के लिए तो प्रसिद्ध है ही, यहाँ पे एक ठन्डे पानी का पूल भी है जहाँ आप गर्मियों में आनंद ले सकते हैं। गर्म कुंड के पास ही यह कोल्ड वाटर पूल बना हुआ है।
जल्दी ही इन गर्मियों में यहाँ घूमने का कार्यक्रम बनाइये।
बिलकुल ये पूल बिहार के राजगीर में ही है।