पटना: भारतीय रेल रामेशवरम से होते हुए अयोध्या से कोलंबो तक एक विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। ये पर्यटक ट्रेन रामायण की घटनाओं से जुड़े स्थानों से होते हुए जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सेवा 14 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी और सभी जगहों तक जाने में 16 दिनों का समय लेगी।
इसमें करीब 800 सीटें होंगी। एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस ट्रेन को श्री रामायण एक्सप्रेस नाम दिया जा सकता है। इस यात्रा में कुल 15,120 रूपये का खर्चा आ सकता है।
यह ट्रेन दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से चलेगी इसका पहला स्टाप अयोध्या होगा जो भगवान राम की जन्मस्थली है। यहां पर हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर स्थित।
इसके बाद यह ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकुट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जाएगी। रेलवे स्टेशन से तीर्थस्थल तक सड़के से यात्री की भी सुविधा प्रदान करेगा। जो लोग श्रीलंका जाना चाहते हैं। उन्हें ट्रेन के जरिए चेन्नई ले जाया जाएगा उसके उसके उड़ान के जरिए उनको कोलंबो ले जाएंगे।
Source: News24