कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में भारतीय रेलवे भी मदद कर रही है. रेल मंत्रालय ने राज्यों को देश भर में फैले रेलवे किचन से रोजाना 2.6 लाख भोजन उपलब्ध कराने की पेशकश की है. भोजन के पैकेट 15 रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध होंगे. रेलवे ने राज्यों को पैसे का भुगतान बाद में करने की सहूलियत दी है.

रेलवे किचन से मिलेगा खाना
देश में 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीब और जरूतर मंद लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास पहले से ही कर रहा है. वहीं देश के हर हिस्से में लोगों को आवश्यक वस्तुएं मिल सकें इसके लिए रेलवे विशेष पार्सल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने अपनी विभिन्न किचन से प्रतिदिन 2.6 लाख भोजन के पैकेट उन सभी जिलों में देने की पेशकश की है जहां का प्रशासन लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए बना बनाया भोजन लेने को तैयार हों. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस संबंध में देशभर के जिलों के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.


15 रुपये में मिलेगा भोजन का पैकेट
मंत्रालय की ओर से कहा गया,मंडल के अनुसार रसोइयों का ब्यौरा राज्यों को दे दिया गया है. प्रतिदिन 2.6 लाख भोजन के पैकेट की पेशकश निर्दिष्ट स्थानों की रसोई की क्षमता को देखते हुए की गई है. आवश्यकता पड़ने पर आपूर्ति बढ़ाने के लिए और रसोइयों का उपयोग किया जाएगा. भोजन के पैकेट 15 रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध होंगे.

भुगतान की बात राज्य सरकारों से बाद में की जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भोजन की अतिरिक्त मांग का भुगतान भी राज्यों को करना होगा.
रेलवे ने अब तक 20 लाख से अधिक खाने के पैकेट बांट
भारतीय रेलवे ने 20.5 लाख से अधिक ताजा पके हुए भोजन देश भर में फंसे हुए लोगों, दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासियों और लॉकडाउन में फंसे अन्य व्यक्तियों को दिए हैं.

Sources:-News18