Patna: दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों पर बिहार आने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा गिफ्ट दिया है. रेलवे की इस पहल से त्योहारों में अपने घर आने वाले बिहार के लोगों को सहूलियत मिल सकती है. दरअसल रेलवे ने पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते गया और नई दिल्ली के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
इस तहत गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 25.10.2021 से 19.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 26.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
बता दें, गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 21.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 22.20 बजे भभुआ रोड, 22.53 बजे सासाराम, 23.10 बजे डेहरी ऑन सोन तथा 00.30 बजे गया पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.00 बजे प्रस्थान कर 08.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.24 बजे सासाराम, 09.00 बजे भभुआ रोड, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और नई दिल्ली के मध्य प्रयागराज जंक्शन, कानपुर एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी ठहराव प्रदान किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण श्रेणी के 11 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.