रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने के लिए गंगा का पानी मिलेगा। मालदा रेल मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या से निपटने के लिए इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड में प्रस्ताव भी दिया गया है।
बोर्ड की स्वीकृति मिली तो इस योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।मालदा रेल मंडल की ओर से जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसपर 20 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। योजना के मुताबिक बरारी इलाके में गंगा से पानी लिया जाएगा और एक छोटा ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर वहीं से पानी की सप्लाई होगी।
रेलवे के इंजीनियर ने इसके लिए जो रुट तय किया है वह भागलपुर बरारी छोटी लाइन की जमीन है। हालांकि छोटी लाइन अब अस्तित्व में नहीं है। इसी जमीन पर रेलवे कर्मचारियों के रहने के लिए रेल कुंज का निर्माण कराया जा रहा है।