रेलवे ट्रैक में फंसा यात्रियों से भरा ई-रिक्शा, ट्रेन आता देख भागने लगे लोग; लोको पायलट ने बचा ली जान

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में जुब्बा सहनी स्टेशन के पास रविवार दोपहर ट्रेन हादसा होने से बच गया। दामोदरपुर गांव के समीप ट्रैक में फंसा यात्रियों से भरा एक ई-रिक्शा दानापुर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बच गया।

पटरी के वहां घुमावदार होने से चालक की नजर ई-रिक्शा पर चली गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हादसा टलने पर राहत की सांस ली। कई यात्रियों ने मोबाइल से तस्वीर खींची।

मौत को दावत देता रास्ता

ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना समस्तीपुर डिवीजन के परिचालन विभाग के कंट्रोल को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी पहुंचे।

पता चला कि दामोदरपुर के समीप गांव वालों ने रेल लाइन पार करने के लिए दो रास्ता बना दिया है। गांव से शहर या शहर से गांव जाने के लिए अक्सर उस रास्ते का उपयोग करते हैं। अनमैंड गेट होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।

बाल-बाल बचे यात्री

रविवार को भी शहर की ओर आने के लिए ई-रिक्शा चालक जबरदस्ती बीच लाइन से पार कर रहा था। इसके कारण रेल लाइन के बीच उसका चक्का फंस गया।

सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा जाने वाली दानापुर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली। ट्रेन की गति कम थी। रेल लाइन पर में फंसे ई-रिक्शा के यात्रियों को ट्रेन आती दिखाई दी। इसमें बैठे सभी यात्री कूदकर भागने लगे।

हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन उसके पहले रुक गई। इसकी गति अधिक होने पर हादसा हो सकता था। ई-रिक्शा को रेल लाइन से हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

प्राथमिकी दर्ज

आरपीएफ इंस्पेक्टर केके चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसआई को भेजा गया था। तब तक ई-रिक्शा को पटरी से निकाल लिया गया था। उसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *