रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि फरवरी 2018 में रेलवे में 63 हजार रिक्तियों के लिए करीब 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए और लिखित परीक्षा का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है. गोयल ने लोकसभा में हनुमान बेनीवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि रेलवे में लेवल-1 के तहत भर्ती की दो अधिसूचनाएं जारी की गईं. पहली अधिसूचना फरवरी 2018 में 63,000 रिक्तियों के लिए की गई और दूसरी अधिसूचना मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों के लिए की गई. उन्होंने कहा कि पहली अधिसूचना के लिए लगभग 1.89 करोड़ प्राप्त हुए थे.


बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक साल पहले आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) और ग्रुप डी पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी किया था. हालांकि अब तक रेलवे ने परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की हैं. इन पदों के लिये आवेदन करने वाले करोड़ों उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, रेलवे ने कहा था कि वह भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी की तलाश कर रही है और इस वजह से परीक्षा में देर हो रही है. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के लिये परीक्षा का आयोजन अप्रैल से सितंबर 2019 के बीच करने वाला था. वहीं RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी.


Sources:News18-